Trending Now












बीकानेर,सोमवार सुबह बीकाणा ब्लड सेवा समिति द्वारा पीबीएम हॉस्पिटल के नव नियुक्त अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार सैनी से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया गया। समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने समिति के लाइव रक्त और प्लेटलेट्स भेंट के सेवाकार्य पर प्रकाश डाला। अधीक्षक डॉ सैनी ने समिति के कार्यों की प्रशंसा की और साथ ही सहयोग स्वरूप आश्वासन मांगा कि, समिति से ऐसे ही लाइव रक्तभेंट की मुहिम चलती रही जिससे पीबीएम ब्लड बैंक में रक्त की कमी ना हो। राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी, कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक आदि ने पूर्ण रूप से आश्वाशीत किया कि समिति पूर्व की भांति ही लाइव रक्त एवं प्लेटलेट्स भेंट, स्वैच्छिक रक्तभेंट शिविर का आयोजन करवाकर पीबीएम ब्लड बैंक में रक्त की कोई कमी नहीं आने देंगे।

इस दौरान पूर्व अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही का विदाई सम्मान भी आयोजित किया गया। आप डॉ सिरोही ने अपने कार्यकाल के दौरान पीबीएम में दूर दराज से आने वाले मरीजों की चिकित्सकीय सेवा, समिति के रक्तवीरों को प्रोत्साहन के साथ साथ समिति से जुड़े रहकर एक रक्तमित्र की तरह भी अपना दायित्व का निर्वहन किया। स्वागत और विदाई कार्यक्रम में पीबीएम के सीनियर प्रोफेसर डॉ मनोहर लाल दवां, शहर कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष घनश्याम ओझा सारस्वत, दीपक सारस्वत, तरुण सिंह शेखावत, मुकल डागा और बीकाणा फीमेल ब्लड ग्रुप की रक्तमित्रा एवं राष्ट्रीय सचिव अंजली चाण्डक भी उपस्थित रही।

Author