Trending Now







बीकानेर,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। श्री सोहन लाल ने कहा कि आमजन को शुद्ध पेयजल मिले, इसके मद्देनजर पेयजल संग्रहण स्त्रोतों की नियमित साफ सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे समस्त स्त्रोतों का सर्वे करते हुए आवश्यकता अनुसार इन्हें साफ किया जाए तथा इसकी तिथि भी अंकित की जाए। इसके लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने पेजयल के नमूने नियमित रूप से लेने तथा इनकी जांच करवाने को कहा। अटल भू-जल परियोजना के तहत ग्राम पंचायतों में भू-जल स्तर की जानकारी ली।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अवैध जल कनेक्शन हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। स्थानीय निकाय विभाग एवं नगर निगम को नवगठित नगर पालिकाओं में अन्नपूर्णा रसोई संचालन के लिए आपसी समन्वय रखने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की और खाजूवाला एवं श्रीडूंगरगढ़ में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। उद्यानिकी विभाग को पीएम कुसुम योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर, विशेष अभियान चलाते हुए वंचित पात्र किसानों के खेतों में सोलर पंप लगवाएं।
इस दौरान उन्होंने मां योजना, पालनहार, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, निर्माण श्रमिक पंजीयन, शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, पीएम सूर्य घर सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साद, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author