Trending Now













बीकानेर,राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरुकता माह के समापन के अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक एवं सुचना प्रोधोगिकी मंत्रालय के CDAC हैदराबाद एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ गोविन्द व्यास थानाधिकारी साइबर पुलिस थाना ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और डिजिटल अरेस्ट व डीपफेक से जागरूक होने के बारे में उपयोगी जानकारी दी ।

प्राचार्य के. के. सुथार ने आज के तकनिकी समय में जागरूक रहने का आव्हान किया और तकीनीकी रूप से सक्षम होने की आवश्यकता भी बताई ।शिव कुमार शर्मा प्रोग्रामर जिला साइबर थाना ने सरकार के विभिन्न पोर्टल की जानकारी दी ।

कार्यक्रम संयोजक व विषय विशेषज्ञ प्रशांत जोशी प्रवक्ता कंप्यूटर ने सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग एवं साइबर हाइजीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जोशी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में 600 से अधिक विधार्थियों ने भारत सरकार के ISEA पोर्टल पर पंजीयन करवाया  एम जगदीश बाबु, प्रोजेक्ट मेनेजर ISEA द्वारा एक ऑनलाइन लीडरबोर्ड क्विज का भी आयोजन किया गया । समस्त प्रतिभागियों एवं विजेताओ को CDAC हैदराबाद द्वारा प्रमाण पत्र और पुरुष्कार प्रेषित किये जायेंगे |

इस कार्यक्रम में तकनिकी शिक्षा निदेशक अंशु सहगल भी ऑनलाइन रूप से जुड़े एवं महाविद्यालय में ऐसे नवाचार के लिए बधाई दी ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों की भागीदारी रही तथा इसमें राजस्थान की विभिन्न पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ऑनलाइन रूप से जुड़े ।

Author