बीकानेर,श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नोखा के तत्वाधान में वनशाला शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन संस्थान अध्यक्ष श्री ईश्वर चंद बैद एवं संस्थान निदेशक प्रो. एम.एल. मांडोत ने किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ये कार्यक्रम महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के शिक्षा संकाय कार्य के अंतर्गत सप्त दिवसीय आभासी वनशाला शिविर का आयोजन था जो पूर्ण रूप से सफल रहा। सभी छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता दर्शायी। शिविर प्रभारी भवानी सिंह पंवार ने इस कार्यक्रम में वेबिनार एवं वनशाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को वेबिनार एवं वनशाला शिविर के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याता कौशल कुमार भोजक, संदीप भाटी, उषा जोशी, जयकरण सिंह चारण, चन्द्रकला सोलंकी, रामचन्द्र बिश्नोई उपस्थित थे। मंच संचालन तरुण चौधरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में शिविराधिपति एवं प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली ने सम्मानित मंच एवं आगन्तुकों का आभार ज्ञापन किया।
श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नोखा