बीकानेर। राजस्थान में एक-दो दिन बाद सर्दी पलटवार कर सकती है। क्योंकि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे 3 और 4 फरवरी को राजस्थान के उत्तर-पूर्वी जिलों में बादल छाने और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, अब दिन के साथ ही रात में भी सर्दी कम होने लगी है। बीती रात 18 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान अब 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगा है। प्रदेश में आज मौसम की स्थिति देखें तो आसमान पूरी तरह साफ है। सुबह से तेज धूप निकली। अब कई शहरों में रात की सर्दी का असर भी कम होने लगा है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 3 फरवरी को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश और बिजली कड़कने की आशंका है। इसी तरह 4 फरवरी को अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों में बादल छाने और बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन उत्तरी हवाओं का असर राज्य में नहीं पडऩे की संभावना जताई है।