Trending Now




बीकानेर,जयपुर,राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार से मौसम का मिजाज एक बार फिर से पूरी तरह से कई जिलों में बदलेगा। कोहरा छाने के साथ ही कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया है।

आगामी दो दिनों में राजधानी जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि के पूर्वानुमान जारी किए हैं। इसके साथ ही झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इधर शुक्रवार को कोटा घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। बादल छाए रहने व हवा में नमी होने से सर्दी का असर बढ़ गया। आगामी तीन दिनों में कोटा संभाग में मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

साथ ही अन्नदाताओं के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं। बीते 24 घंटे में सबसे कम पारा माउंटआबू का चार डिग्री, अलवर का 8.2, जयपुर का पारा 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

*यह उपाय अपनाएं*
– कृषि व धान मंडियों में खुले में रखे अनाज व जिंसों की सुरक्षा के लिए भण्डारण कर लें
– पकी हुई फसलों को ढककर रखें
– रबी की फसलों में रासायनिक छिड़काव बारिश को ध्यान में रखकर करें
– बारिश के दौरान पेड़, खंभों व पानी के स्रोतों से दूर रहें।

Author