Trending Now












बीकानेर,एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है.

बुधवार देर रात बीकानेर में तेज हवा के साथ बारिश का दौर चला. यहां के लूणकरणसर कस्बे में देर रात हुई बारिश से फसलें खराब हो गई.

वहीं सुबह लूणकरणसर के अजीतमाना गांव में बिजली गिरने से तीन गायों की मौत हो गई. वहीं प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से किसानों को अलर्ट जारी किया कि फसलों को बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भंडारण करें.

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि साउथ-वेस्ट राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. पश्विमी राजस्थान के ऊपर गुरुवार को एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है. इन सिस्टम से वेर्स्टन डिर्स्टबेंस आ रहा है,उससे थंडर स्टॉर्म गतिविधियां होगी.

राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सिस्टम का असर देखते हुए इन जिलों में शुक्रवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

40 KM स्पीड से चलेगी हवा
आधे से ज्यादा राजस्थान में आंधी चलने के साथ बारिश होने के साथ कई स्थानों पर तेज ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. 40 KM की स्पीड से हवा चल सकती है. इस सिस्टम का असर उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलो में देखने को मिलेगा. जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, जयपुर Jaipur , अलवर, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और बारां-कोटा kota में भी इस सिस्टम का असर रहेगा. इन जिलों में भी बारिश और कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं.

पूर्वी राजस्थान में होगी बारिश-ओलावृष्टि
31 मार्च को इस सिस्टम का असर भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा. भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर और दौसा जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि कोटा kota , बारां, बूंदी, जयपुर Jaipur ,टोंक, अजमेर, नागौर चूरू और हनुमानगढ़ में भी इस दिन कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस सिस्टम के असर से प्रदेश के कई जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई है.

Author