









बीकानेर,हम सब मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के रक्तवीरो को ह्रदय की गहराइयों से सेल्यूट करते हैँ जो बीकानेर में प्रत्येक दिन pbm, कोठरी, अन्य हॉस्पिटल के चिकित्सक या स्टॉफ की मांग पर जरूरत मंद मरीजों को मांग के आधे घंटे के अंदर ब्लड सेवा देकर एक नया जीवन देते हैँ l हम सभी बीकानेर वासी इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुवे भगवान से प्रार्थना करते हैँ कि इनको स्वस्थ, प्रसन्न रखते हुवे इनकी सेवा के जज्बे को बनाये रखे, साथ हीं ऐसी हीं प्रेरणा बीकानेर के अन्य युवा इनसे लेवे l
