बीकानेर, शहर भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद भानू प्रकाश व्यास का शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। धर्म परायण और पार्टी के निष्ठावान नेता के रूप में पहचान रखने वाले भानु व्यास के असमायिक निधन से बीकानेर के भाजपा हल्कों में शोक की लहर छा गई। बताया जाता है कि ५५ वर्षीय भानू प्रकाश सुबह अपने आवास पर चाय पी रहे थे,इसी दरम्यान उन्हे सीने में तेज दर्द हुआ तो परिजन और पड़ोसी पीबीएम की कॉर्डियोलॉजी होस्पीटल ले आये जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की दुखद खबर से शहर के भाजपा हल्कों में शोक पसर गया और बड़ी तादाद में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच गये। दोपहर में दुखदायी माहौल के बीच निकाली गई उनकी अंतिम यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और अंतिम संस्कार में लोगों का सैलाब मौजूद रहा। शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा के लिये समर्पित रहे भानू प्रकाश व्यास भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। उनके निधन से भाजपा को अपूर्णीय क्षति हुई है। *पूर्व शहर अध्यक्ष नंद किशोर सोंलकी ने भी भानू यास के निधन पर गहरी संवदेना व्यक्त करते हुए खुद के लिये व्यक्तिगत क्षति बताया ।* वहीं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय आचार्य ने अपनी संवेदना में कहा कि जनता से सीधा जुड़ाव रखने वाले भानू व्यास भाजपा के प्रभावशाली नेता जरूर थे लेकिन पार्टी में हमेशा कार्यकर्ता बनकर काम करना ही उनकी पहचान था । उनके निधन पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य,पूर्व पार्षद डॉ.मीना आसोपा,डिप्टी मैयर राजेन्द्र पंवार,भाजपा नेता जेपी व्यास, ऐडवोकेट दाऊलाल हर्ष, एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, ऐडवोकेट पाबूदान सिंह राठौड़, ऐडवोकेट चत्रभुर्ज सारस्वत, भवानी शंकर आचार्य, अनिल पाहूजा, त्रिलोक सिंह चौहान, रामेश्वर लाल बोडा, डॉ.सतीश पुरोहित,किशन चौधरी, फारूख पठान,विजय उपाध्याय, मोती लाल हर्ष, राजा सेवग, मुकेश ओझा, चन्द्र प्रकार गहलोत, दिनेश महात्मा, कमल आचार्य, टी राज मारू, राजकुमारी मारू, पत्रकार अख्तर भाई, भवानी आचार्य, किसन सोलंकी, साहित्यकार कमल रंगा समेत अनेक प्रबुद्धजनों एवं भाजपा नेताओं ने गहरी संवेदना जताई है।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज