












बीकानेर,मरुधर नगर स्थित एनएनआरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव तरंग- “रंग ए शौर्य” धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य के के सुथार, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी, सीईओ आदित्य स्वामी, आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र भटनागर एवं एनएनआरएसवी की प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लाइव म्यूजिक बैंड रहा जिसने उपस्थित दर्शकों के समक्ष मधुर स्वर लहरियों को बिखरे।
कार्यक्रम में वंदना के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य रुकी रुकी थी जिंदगी, आओ बच्चों, मेरे देश की धरती, संभाजी, भीकाजी कामा, तू है चैंपियन, बिरसा मुंडा, एक दिन बिक जाएगा, वीर अमर सिंह, हाडा रानी की बलिदान कथा, उधम सिंह का शौर्य, 120 बहादुरों की वीरता को व्यक्त करने वाले शौर्य से भरपूर कार्यक्रमों ने अपने नाम के अनुरूप दशकों में देश के प्रति सम्मान और वीरता का भाव भर दिया।
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों में देश के प्रति प्रेम उत्पन्न करने वाला यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की कठोर मेहनत तथा शिक्षकों के परिश्रम का एक श्रेष्ठ परिणाम है। विद्यार्थी जीवन के यह पल ही उन्हें अपने देश के प्रति समर्पण एवं उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करते हैं। सुभाष स्वामी एवं आदित्य स्वामी ने पधारे हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर रमेश चौधरी, तरूण लता जैन, गीतांजलि सक्सेना, गुंजन शर्मा और संपूर्ण स्टाफ ने कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने अद्भुत अंदाज में मंच संचालन ऋतु शर्मा ने किया।
