
बीकानेर,शहर में बारिश के बाद हमेशा की तरह कई क्षेत्रों में पानी जमाव की समस्या बन जाती है। इससे यातायात प्रभावित होता है। जल निकासी की बदहाल व्यवस्था के चलते गजनेर रोड, नगर निगम के आसपास, कलक्ट्री, पीबीएम अस्पताल परिसर,जूनागढ़ क्षेत्र, कोठारी अस्पताल के पास समेत कई इलाकों में जलभराव होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। पीबीएम परिसर में तो यह हालत है कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के मुख्य द्वार के पास ही पानी जमा हो जाता है। इसके सूखने या निकासी में ही दो-तीन दिन लग जाते हैं। परिसर में ऐसी हालत मोर्चरी, कैंसर सेंटर आदि के पास हो जाती है। हालात यह है कि निगम परिसर व उसके आगे भी जलभराव से परेशानी हो रही है। जस्सूसर गेट के अंदर भी इतना पानी भर गया कि यहां रहने वाले लोगों व स्थानीय दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।