
नोखा/बीकानेर।उद्धघाटन से पहले ही जलहोद रिसाव,लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा,वनविभाग के पीछे जलदाय विभाग ने बनाया था जलहोद,घटिया निर्माण सामग्री के लग रहे आरोप, मोहल्ले की गलियां हुई जलमग्न,जलहोद से पानी का रिसाव अब भी जारी,नोखा नगर पालिका क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा जलहोद का अभी हुआ है निर्माण,जागरूक लोगों ने निर्माण कार्यों की जांच करने की रखी मांग।