Trending Now




बीकानेर,नगर रियासत काल के पूर्व से ही अटूट आस्था का केन्द्र रहा है। यहाँ स्थित प्राचीनतम श्री लालेश्वर महादेव मंदिर , शिवमठ , शिवबाड़ी में हमेशा से ही आस्था और भारतीय सनातन संस्कृति को संजोय हुए पुण्य कार्य सम्पन्न किये जाते रहे हैं।

जहां गीता प्रचार प्रसार , जीव सेवा के साथ-साथ मानव कल्याण और सनातन धर्म की रक्षा को सर्वोपरि माना गया है।

श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में शिव भक्तों का , श्रद्धालु जनों का आना जाना लगा रहता है एवं विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के कार्य सम्पन्न कराये जाते हैं।

इस क्रम में मंदिर के महंत पूज्य विमर्शनन्दगिरि जी महाराज के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में मंदिर आने वाले नियमित श्रद्धालु श्री श्यामसुंदर जी स्वामी ( सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ) व उनके परिवार जनों के सहयोग से मंदिर प्रांगण में जल मंदिर का निर्माण कार्य सम्पन्न कराया गया,जिसका लोकार्पण कार्य मंदिर के महंत पूज्य विमर्शनन्दगिरि जी, श्री श्याम सुंदर जी स्वामी, बीकानेर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री दिलीप पूरी जी के द्वारा पंडित श्री श्याम जी पारीक.द्वारा मंत्रोच्चार के द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस दौरान क्षेत्र के अन्य गणमान्य जनों श्री राजकुमार कौशिक श्री हरिश्चंद्र शर्मा श्री बजरंग लाल शर्मा श्री रमेश जोशी श्री रमेश शर्मा श्री बाबूलाल सांखला श्री शैलेश तिवारी श्रीमती शशि गुप्ता श्रीमती मंजू शर्मा श्रीमती मंजू बंगाल श्रीमती सुशीला व्यास श्री हरनारायण जी खत्री श्री लीलाधर जी खत्री श्री जुगल मिस्त्री एवं मानव प्रबंध उपन्यास के अनेक कार्यकर्ताओं .की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Author