Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सांखू डेरा हेडवर्क्स पर स्थित उच्च जलाशय एवं स्वच्छ जलाशय का सफाई कार्य 27 सितंबर को किया जाना जाना प्रस्तावित है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों की जलापूर्ति बन्द रहेगी।
अधिशाषी अभियंता ऋतु मिसन ने बताया कि इस दौरान फड़ बाजार, कुचीलपुरा, कमला कॉलोनी, वाल्मीकि बस्ती, पंजाबगिरान, अमरसिंहपुरा, पवारसर, में राणीसर बास और पुलिस लाईन क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

Author