Trending Now

जयपुर/बीकानेर, 03 नवम्बर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने ज्योति पर्व दीपावली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ. कल्ला ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि दीपावली का ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से बड़ा महत्व है। हम उपनिषदों की उक्ति ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ के माध्यम से अंधकार को मिटाकर जीवन को प्रकाश के पथ पर ले जाने की प्रार्थना करते हैं। दीपों का यह त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का ही प्रतीक है।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हम दीपोत्सव पर खुशी और उल्लास के क्षणों के बीच गरीब, वंचित और कमजोर तबके के लोगोें की मदद के लिए हाथ बढ़ाकर सही मायने में अपने जीवन के उजले पक्ष से साक्षात कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर मां लक्ष्मी से सभी के जीवन में खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की है।
——-

Author