Trending Now




बीकानेर,जलदाय विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का एकीकृत महासंघ तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र उपाध्याय पूरी टीम के साथ किया स्वागत

संघ संरक्षक कुशालचंद्र ने शॉल ओढiकर स्वागत किया ।
संभाग अध्यक्ष राजवीर सिंह राठौड़ ने माला पहनाई इसी कड़ी में सुरेन्द्र सिंह चौधरी जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश साध जिला उपाध्यक्ष मुरली दान बारढ राजू दान चारण मनोज स्वामी आदि नेमंत्री को माला पहनाई. प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने कैबिनेट मंत्री को पाँच सूत्रीमाँग पत्र सौंपा जलदाय विभाग में कनिष्ठ अभियन्ता के नव पद सृजित कर भर्ती की जावै विभाग के ग्रामीण जल योजनाओं पर कार्यरत कर्मचारियों की DPC की कार्रवाई की जावे पिछले 35 वर्षों में तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है, जबकि जनसंख्या के साथ साथ ही नई कॉलोनियों में पाइपलाइन जल् योजना औका विकास हुआ है समय पर भी विभाग को जल् बिल वितरण एवं राजस्व का नुक़सान हो रहा है कार्मिक नहीं होने की वजह से अवैध कनेक्शनों की बढ़ोतरी हो रही हैi विभाग में वंचित रहे शैक्षणिक योग्यताधारी कर्मचारियों को स्टोर मुँशी बनाया जावे विभाग में सरकारी आवासों का मरम्मत के लिए बजट जारी करें iजलदाय विभाग की ज़मीनों पर भू माफ़ियाओं के क़ब्ज़े हो रहे हैं उनके लिए उच्च अधिकारियों की निगरानी के लिए आदेश जारी करेंi मंत्री जी ने सभी का आभार व्यक्त किया श्री उपाध्याय ने सभी कर्मचारी साथियों को धन्यवाद दिया।

Author