Trending Now

 

 

 

 

जयपुर रोड हल्दीराम प्याऊ के पास स्थित विभिन्न कॉलोनियों ने पानी की भारी किल्लत है। 2 दिन में एक बार पानी आता है वह भी 10 से 15 मिनट बूंद बूंद करके जिससे एक मटका भी नहीं भर पाता। आजाद नगर के रविंद्र भटनागर ने बताया कि पानी की यह किल्लत पिछले 2 सप्ताह से लगातार बनी हुई है। पानी का टैंकर मंगवाने पर भी खारा पानी मिल रहा है। बच्चों तथा बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इससे बुरा असर पड़ रहा है। जलदाय विभाग से अनुरोध है कि क्षेत्र के निवासियों को *कम से कम एक से डेढ़ घंटा 2 दिन में पानी उपलब्ध करवाया जाए*। इस क्षेत्र में नवीन कॉलोनीया विकसित होती जा रही है जिससे आबादी बढ़ रही है यहां पानी की एक भी टंकी नहीं है । अनुरोध है कि यहां पानी की टंकी भी बनवाई जाए।

Author