बीकानेर,बीकानेर में चिकित्सा जगत में नया सोपान तैयार करने के लिए करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से बनी सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग देखने में तो निजी अस्पतालों से दो कदम आगे हैं, लेकिन यहां पर कई ऐसी कई अव्यवस्थाएं हैं जिसकी वजह से इसका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। अस्पताल की फॉल सीलिंग टूटने से इसमें से पानी टपकने लगा है, लेकिन अभी तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। जहां से फॉल सीलिंग टूटी हुई है। उसके नीचे ही एमआरआइ तथा सीटी स्कैन की जांच कराने के लिए आए मरीज तथा उनके परिजन बैठते हैं। ऐसे में उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चार मंजिला इस इमारत में मरीजों को भर्ती करने की भी सुविधा है लेकिन स्टाफ के अभाव में भर्ती नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। इस परिसर में खोदे गए नलकूप में से खारा पानी निकल रहा है, जो पीने योग्य नहीं है। स्टाफ को बाहर से कैंपर मंगाना पड़ रहा है, लेकिन मरीजों को बाहर लगी प्याऊ से पानी मिल रहा है। इस नलकूप की मोटर भी आए दिन खराब होने से पानी की व्यवस्था नहीं है।यहां पर चार विभागों के आउटडोर लग रहे है, लेकिन पानी की समुचित आपूर्ति बंद हो जाती है।