Trending Now




बीकानेर,सावन की विदाई के दौर में गुरूवार की दोपहर हुई दस मिनट की बारिश ने शहर को पानी पानी कर दिया। इससे शहर के निचले इलाकों समेत कई कॉलोनियों में पानी भर गया और कलक्टरी भी लबालब हो गई। कलक्टर कार्यालय के साथ नगर निगम कार्यालय,पीबीएम होस्पीटल परिसर भी पूरी तरह लबालब हो गया। कलक्टरी से कीर्ति स्तम्भ तक इतना पानी एकत्र हो गया कि दुपहिया वाहन चालकों को किनारे खड़ा होना पड़ा। पानी उतरने का इंतजार करते रहे। कलेक्ट्रेट परिसर के चारों ओर पानी ही पानी नजर आया। यहां से निकलते अधिकारी व कर्मचारी परेशान दिखे। इसी तरह, गिन्नाणी, जूनागढ़ तथा केईएम रोड पर भी पानी कर तेज बहाव चलता देखा गया। वहीं पुरानी गिन्नाणी के निवासियों के लिए फिर मुसीबत खड़ी हो गई। पिछले दिनों बारिश के बाद जूनागढ़ की खाई को तोड़कर उसमें पानी डाला गया था, एक बार फिर ऐसे ही हालात बन गए हैं। उधर, गंगाशहर में चांदमल बाग सहित अनेक डूब के क्षेत्रों में पानी एकत्र हो गया है। यहां कई एरिया में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। भीनासर, चौधरी कॉलोनी, मोहता सराय सहित अनेक इलाके में कच्चे मकान खतरे में है। बारिश के बाद शहर के ड्रेनेज सिस्टम फेल इससे बरसाती पानी के साथ सीवरेज का पानी भी सड़कों पर आ गया। बरसाती पानी के निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के चलते कई जगह पानी भरा नजर आया। ऐसे में वाहन चालकों को निकलना भी मुश्किल हो गया।

Author