Trending Now




चूरू,  चूरू जिला मुख्यालय की भालेरी रोड पर स्थित खुद जलदाय विभाग ग्रामीण के कार्यालय में ढ़ाई माह से पानी नहीं आ रहा है। इस कारण से जलदाय विभाग ग्रामीण के कार्यालय में स्थित हनुमानजी के मंदिर और गोगाजी महाराज के मंदिर में पूजा करने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। इससे यहां जलदाय विभाग ग्रामीण के कार्यालय में बैठने वाले अधिकारियों की सतर्कता की पोल खुलकर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग ग्रामीण के कार्यालय में लगभग ढाई माह पहले पानी की सप्लाई बंद हो गई थी। उसके बाद आज तक यहां किसी भी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी ने कोई सुध नहीं ली है। यहां पाइप लाइन में कोई डाट आ गई बताई। उसे सही करने का समय किसी के पास नहीं है। जलदाय विभाग ग्रामीण के कार्यालय में मौजूद संबंधित अधिकारी और कर्मचारी सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं। लगता है जलदाय विभाग ग्रामीण के कार्यालय में तैनात अधिकारियों को पानी की सप्लाई बंद होने की कोई परवाह ही नहीं है। उनको तो पीने के लिए बोतल का ठंडा पानी मिल जाता है। हनुमानजी के मंदिर और गोगाजी महाराज के मंदिर में पूजा करने के लिए पानी अन्यत्र स्थान से मांगकर लाना पड़े या पूजा ना हो तो भी तथाकथित अधिकारियों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। इतना ही नहीं जलदाय विभाग ग्रामीण के कार्यालय के मुख्य द्वार सहित कहीं भी इसके नाम का बोर्ड आदि नहीं लगा हुआ है। यानी कहीं भी कार्यालय का नाम नहीं लिखा है। अधिकारियों का कहना है कि सब जानते हैं, इसलिए कार्यालय भवन पर जलदाय विभाग का नाम लिखने की ज़रूरत ही नहीं है। यहां इस प्रकार के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं होने से ही ये लापरवाही की हदें पार कर रहे हैं। यदि इनके खिलाफ सही ढंग से कार्यवाही हो जावे तो ये सेवानिवृति तक लापरवाही नहीं बरतेंगे।

Author