
दंतौर/बीकानेर,भीषण गर्मी में पेयजल के लिए ग्रामीणों और पशुधन को हो रही पीड़ा को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता, गौभक्त, जम्भोजी महाराज के मार्गदर्शन पर चलने वाले रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोमवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को ज्ञापन देकर दंतौर क्षेत्र की पेयजल सप्लाई को नियमित करने की मांग की है।
रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बताया कि गत एक माह से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में व्यवधान होने के कारण दंतौर ग्रामवासी पेयजल के लिए संकट का सामना कर रहे हैं। पशुपालकों के लिए यह और भी विकट समस्या बन गई है। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी प्रतिदिन भामाशाहों एवं दानदाताओं के सहयोग से पशुओं के लिए बनी खेळियों में पानी डलवाया जा रहा है। रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को कड़े शब्दों में कहा कि आपका विभाग आंखे बंद कर सो रहा है। एक टैंकर का खर्च करीब 600 रुपए का आता है, गरीब आदमी के लिए यह अघोषित खर्च कमर तोडऩे वाला साबित हो रहा है। सोशल मीडिया पर जो ग्रुप बने हुए हैं, उन ग्रुप में जुड़े दानवीर भामाशाह विभागीय कमी की भरपाई करते हुए पेयजल टैँकरों के माध्यम से उपलब्ध करवा रहा है। बिश्नोई ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता से आग्रह किया कि वे नियमित सप्लाई जब तक शुरु नहीं होती है, टैंकरों के माध्यम से नि:शुल्क जलापूर्ति कर राहत प्रदान करावें।