Trending Now

 

बीकानेर,भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग द्वारा जन भागीदारी बढ़ाने और परियोजना क्षेत्रों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (डब्ल्यूसीडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0) के वाटरशेड विकास घटक के तहत किये गये वाटरशेड विकास गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वाटरशेड यात्रा शुरू की गई है। इसके तहत राज्य स्तर पर जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा निर्धारित वाटरशेड यात्रा की वेन 23 फरवरी को बज्जू खालसा, 25 फरवरी को कोलायत के मंडाल चारणान एवं 27 फरवरी को पांचू के पारवा पहुंचेगी। यह यात्रा समुदाय संचालित दृष्टिकोण को पाने में मदद करेगी। क्षेत्र स्तर पर कार्यान्वयन तंत्र को सक्रिय करेगी और कृषि उत्पादकता, आजीविका और पर्यावरण में सुधार के लिये प्राकृतिक संसाधनों के सतत प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालेगी।
जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाने के लिये होंगे विभिन्न कार्यक्रम:
जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक वाटरशेड सेल कम डाटा सेन्टर के भूपसिंह ने बताया कि भारत सरकार की ओर से आयोजित जलग्रहण यात्रा 23 फरवरी को बज्जू खालसा पहुंचेगी। इस अवसर पर विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके तहत जल संरक्षण व संचयन आधारित संदेश को लेकर कलश यात्रा, नुक्कड नाटक, साईकिल रैली, प्रभात फेरी, स्कूल में बच्चों की निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग आदि गतिविधियां की जाएगी।

Author