Trending Now




बीकानेर,हाल ही में एक शोध में रीयूजेबल पानी की बोतल के इस्तेमाल को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया गया है. जिसमें कहा गया है कि रीयूजेबल पानी की बोतल टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदी होती है. इसमें 40 हजार गुना अधिक बैक्टीरिया होता है.

दरअसल अमेरिका स्थित waterfilterguru.com के रिसर्चर्स की एक टीम ने टोंटी, ढक्कन सहित पानी की बोतलों के अलग अलग हिस्सों की जब जांच की तो पाया कि इनपर अधिक मात्रा में बैक्टीरिया मौजूद हैं.वहीं शोध के मुताबिक बोतल पर दो तरह के बैक्टीरिया की मौजूदगी पाई गई, जिनमें ग्राम नेगेटिव बैक्टीरिया और बैसिलस बैक्टीरिया शामिल हैं. इतना ही नहीं इस शोध में बोतलों की सफाई की घरेलू चीज़ों से तुलना की गई और बताया गया कि इन बोतलों में रसोई के सिंक से भी दोगुना ज्यादा कीटाणु होते हैं.

Author