Trending Now




बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट 2023-24 के लाइव प्रसारण को देखने के लिए सभागार में कुलपति डॉ अरुण कुमार, कुलसचिव सुनीता चौधरी सहित समस्त अधिष्ठाताओं व निदेशकगणों उपस्थित हुए। राजस्थान बजट के संबंध में कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा की राजस्थान सरकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में कृषि एवं कृषक कल्याण हेतु कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं जो की स्वागतयोग्य है। कृषि शिक्षा को बढ़ावा देते हुए नए कृषि महाविद्यालय, कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहन, उद्यानिकी विकास के लिए दुर्गापुरा में अलग महाविद्यालय स्थापित करना, कृषि स्नातक बेरोजगारों के लिए ड्रोन व किसानों के लिए टोंक में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, माइक्रो इरीगेशन व मिलेट्स पर भी फोकस किया गया है। कृषि को आधुनिकता व प्रौद्योगिकी से जोड़ने के प्रयासों से प्रदेश के यवा व किसान दीर्घकाल तक लाभान्वित होंगे।

Author