Trending Now

 

 

 

 

 

https://youtu.be/4gwXIW8er8M

राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में चिंकारा कैंटीन के बाहर पुलिस के जवानों व पूर्व सैनिक के बीच जमकर हाथापाई देखने को मिली। बताया जा रहा है की पूर्व सैनिक कैंटीन से सामान लेने के लिए आया था तभी वह टोकन से पहले कैंटीन में जाने लगा ओर कोरोना गाइडलाइन की पालना नही कर रहा था। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे टोक तो पुलिसकर्मी एवं पूर्व सैनिक के बीच विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि वहा मौजूद पूर्व सैनिक व पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हो गई।सूचना मिलने पर कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया और एक युवक को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। केटिंन के बाहर भीड़ भाड़ रहती है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही होती।सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही करने पर पहले भी कैंटीन को सीज किया जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी व्यवस्था में कोई सुधार नही हो रहा है जिससे आये दिन विवाद होते रहते है।

Author