Trending Now

­

बीकानेर,42वे पूजन अनुष्ठान में पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में कुमकुम चावल को पूजित कर महाकुंभ प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के जल सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दुर्गा माताजी की तस्वीरो सहित निर्धारित 108 मंदिरों में भेंट किये जाने का अनुष्ठान नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में हुवा इस अवसर पर पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा ,लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्ना पुजारी बुलाकी पुजारी नवरतन पुजारी महेश पुजारी श्याम देराश्री राम देराश्री छोटा मुन्ना शुभम पुजारी कानू पुजारी आदि ने नव संवत्सर के स्वागत पर सभी स्त्री पुरुष के माथे पर सजने वाले कुमकुम चावल रक्षा सूत्र की मोली के पूजित अनुष्ठान में भाग लिया

नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर सहित ज़िले के विभिन मंदिरों में नव संवत्सर स्वागत महोत्सव पर तिलक व रक्षा सूत्र बंधन उत्सव के साथ कन्या पूजन अनुष्ठान होंगे जिसकी तैयारी में आज पूजित कुमकुम चावल त्रिवेणी जल सहित सामग्री मंदिरों में भेंट करने का अनुष्ठान नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में शुरू हुवा कोई भी पुजारी अपने मंदिर हेतु पूजित कुमकुम चावल त्रिवेणी जल नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के गीता मंदिर से प्राप्त कर सकेंगे

पूजित हुवे कुमकुम चावल मोली की थालिया सजेगी
सभी को लगेगा पूजित कुमकुम चावल
बंधेगी रक्षा सूत्र की मोली

42 वे पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा की और से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच “ संतश्री “ की अगुवाई में सनातन नव वर्ष के स्वागत महोत्सव पर सनातन में खुशहाली के प्रतीक व अनुष्ठान में पूजित किए गए कुमकुम चावल से तिलक, मोली से रक्षा सूत्र बंधन, कन्या पूजन महानुष्ठान सहित विविध आयोजन होंगे

सनातन नव वर्ष 30 मार्च 2025 को बीकानेर के नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर सहित ज़िले के 108 मंदिरों में विशेष पूजन करके सनातन परंपरा के अनुसार भगवान के मिश्री नीम तुलसी का भोग लगाया जाएगा भोग का प्रसाद सभी भक्तों को दुर्गा माताजी की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीर के साथ वितरित होगा सभी स्त्री पुरुषों के सनातन परंपरा अनुसार खुशहाली के प्रतीक कुमकुम चावल का तिलक लगा करके रक्षा सूत्र के रूप में मोली बांधी जाएँगी कुमकुम चावल मौली को 42 वे पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत नगर सेठ लक्ष्मी नाथ जी मंदिर में हुवे विशेष पूजन अनुष्ठान में पूजित किया गया हे जो पूजित कुमकुम चावल विभिन्न मंदिरों स्थानों हेतु भेंट किया जाएगा जो नव संवत्सर व नवरात्रा में सभी के तिलक लगाने हेतु उपलब्ध रहेगा इसी दिन नवरात्रा महोत्सव के नो दिवसीय अनुष्ठान शुरू होगे

नव स्वागत महोत्सव व नवरात्रा पर कन्या पूजन महानुष्ठान भारतीय व सनातन संस्कृति महा अभियान में समर्पित 42 वे पूजन अनुष्ठान के साधक महाकुंभ प्रयागराज के पचास दिवसीय सनातन सेवा शिविर के मुख्य समन्वयक व सेवा समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच “संतश्री “
(राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा ,राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन
राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा
अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) की मंगल उपस्थिति में शिवबाड़ी महंत स्वामी श्री विमर्शानंद गिरि जी महाराज अग्नि अखाड़े के स्वामी श्री वसुन्दरानन्द जी महाराज उज्जैन से पधारे स्वामी श्री ब्रह्म ऋषि आशुतोष चैतन्य जी महाराज पंडित श्री रामेश्वरानंद जी महाराज पुजारी बाबा कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्ना पुजारी बुलाकी पुजारी नवरतन पुजारी श्याम देराश्री पुजारी आदि के सानिध्य में नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में मुख्य अनुष्ठान शुरू होगा प्रथम तिलक गणेश जी भगवान को गढ़ गणेश मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में प्रात नो बजे लगाया जा कर तिलक चावल रक्षा सूत्र बंधन महोत्सव शुरू होगा पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में हो रहे अनुष्ठान के संबंध में जुड़े सनातन स्त्री पुरुष भक्तों के द्वारा दिन भर सभी के तिलक चावल लगा कर मोली का रक्षा सूत्र बांधा जाएगा मिश्री तुलसी नीम का परंपरागत प्रसाद अभिमंत्रित तस्वीर के साथ वितरित होगा यह अनुष्ठान चिन्हित मंदिरों के पुजारियों की उपस्थिति में सनातन स्त्री पुरुषों की अनुष्ठान टीम के द्वारा होगा

यह होंगे मुख्य अनुष्ठान- नवसम्वतसर स्वागत महोत्सव पर मंदिरों में विशेष पूजन नीम मिश्री तुलसी का परम्परागत भोग कुमकुम चावल से तिलक लगा करके रक्षा सूत्र बंधन के रूप में मोली बांधी जाएगी

नवरात्री पर दुर्गा माता माता के विशेष पूजन दुर्गाअष्टमी व रामनवमी पर मंदिरों में 1008 कन्या पूजन उत्सव का महा अनुष्ठान होगा

 

Author