बीकानेर,नोखा जन अधिकार सेना सगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा जी की अगुवाई में गोवंश में फैली बीमारी को लेकर राज्यपाल मुख्यमंत्री के मार्फ़त ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सोपा जिस में बताया गया कि राजस्थान के प्रत्येक जिले , तहसील में गोवंश में बीमारी फैली हुई है । लम्पि स्किन नाम की जिस में गोवंश की मृत्यु दर बहोत ज्यादा है । आये दिन गोवंश मर रहे हैं और अभी तक इस बीमारी के उपरांत राज्य सरकार की और से कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है अगर ऐसे ही गोवंश मरते रहे तो राजस्थान की भूमि गोवंश रहित हो जायेगी जिसमें ये बहोत ही बड़ी बिडमना होगी कि राजस्थान गोवंश रहित हो जायेगा और यहां की सरकार ने गोवंश को बचाने के लिए कुछ नही किया सिर्फ गोवंश के नाम पर पैसा लेती है । सरकार जनता से आप महोदय जी से निवेदन है कि आप इस बीमारी की रोकथाम के लिए हर ग्राम , शहर क्षेत्र में सभी गोवंश के टीकाकरण करवाया जाए व बीमार गोवंश उचित इलाज करवाया जाए और अधिकारियों को सख्त आदेश दिए जाएं कि सभी गोवंश के उच्च अधिकारियों की देख रेख में गोवंश के टीकाकरण व बीमार गोवंश का इलाज करवाया जाए । कोई भी अधिकारी ऐसा नही करता हो उस पर कठोर कार्रवाई की जाए । सबसे बड़ी समस्या कई तहसील जिलो में मृत गोवंश को ऐसे ही खुले में फेंका जा रहा है , जो बहोत ही गलत है । सभी जगह के मृत गोवशो को सम्मान पूर्वक दफनाया जाए अगर ऐसा नहीं किया गया तो मृत गोवंश की वजह से ये बीमारी इंसानो में फैलने का खतरा बना रहेगा । सामाचार पत्रों के माध्यम से पता चलता है कि आज उस तहसील में उस जिले के गोवंश को लावरिशो की तरफ फेका जा रहा है जो कतई सहन नही किया जायेगा । सरकार अधिकारियों को सख्त आदेश दे गोवंश के टिकाकरण , बीमार गोवंश का इलाज , मृत गोवंश को दफनाने का अगर ऐसा कोई निर्णय नहीं लेती है तो सगठन टीम द्वारा सभी गो भगतो को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रसाशन की होगी ज्ञापन देने वालो में प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा नोखा तहसील सचिव अशोक पचारिया तहसील कार्यकारणी सदस्य अनिल विश्नोई बजरंग कड़वासरा गोविन्द छीपा रामकुमार विश्नोई अशोक बिश्नोई गोपीराम रामचन्द्र मनोज शिवराज मघाराम राजेन्द्र आदि मौजूद रहे ।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज