Trending Now




बीकानेर। एक तरफ जहां देश के विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को आने को लेकर आगह कर रहा है और केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को पहले से ही कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के चेतावनी जारी कर रखी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही सभी जिला कलक्टरों को कड़े निर्देश दे रखे है किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी ही गुरुवार को एक निजी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में शहर के जिला कलक्टर,एसपी व समाजसेवियों शामिल थे लेकिन किसी ने भी मास्क नहीं पहना रखा था व सोशलिंग डिस्टिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। मजे की बात है इस कार्यक्रम में बच्चे भी शामिल थे जिनमें किसी भी बच्चे ने मास्क नहीं पहन रखा था। जब जिम्मेदार ही ऐसी लापरवाही करेंगे तो शहर की रखवाली कौन करेंगा। जबकि सरकार ने तीसरी लहर को देखते हुए अभी तक 1 से 8वीं तक स्कूलों को खोलने को लेकर अभी सरकार कोई निर्णय नहीं कर पाई है क्योकि तीसरी लहर में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा।

Author