Trending Now







बीकानेर,कहर बरपाती सर्दी के आलम में महिला कारागार की बंदियों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिये निर्वतमान भाजपा पार्षद परमेश्वरी देवी की ओर से उन्हे गर्म शॉल और मिठाई के पैकेट भेंट किए गये। इस मौके पर जेलर शकुन्तला बालन ने कहा कि पीडि़त मानवता के लिए किया गया कोई भी सेवा कार्य वास्तव में भगवान की आराधना के समान है। वहीं निवर्तमान पार्षद परमेश्वरी आचार्य ने कहा कि सेवा का रूप वास्तव में एक आराधना का रूप होता है। सेवा किसी भी रूप में की जाए वह हमेशा जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाती है। इस नेक कार्य के लिये प्रेरणादाता भवानी जोशी ने कहा कि कारागार में बंदी लोग मानव ही है इनकी विषम समय में सहायता किया जाना मानव धर्म में है। इस मौके पर समाजसेवी भगवान लाल गहलोत,सूरज करण आचार्य,बाबुलाल आचार्य समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में जेलर शंकुतला बालन,हवलदार पुष्पा , सुमित्रा चौधरी,बबीता शर्मा समेत महिला जेल स्टाफ ने परमेश्वरी देवी और उनके साथ मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

Author