Trending Now


बीकानेर,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने उद्योगमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को पत्र भिजवाकर वेयर हाऊस को उद्योग का दर्जा मिलने पर भी आ रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि जहां एक और राज्य सरकार औद्योगिक निवेश व रोजगार बढाने हेतु उद्योगों को सुविधाएं देने को तत्पर है वहीं विभागीय पेचीदगियों के चलते स्कीमें धरातल पर नहीं आ पा रही है | राजस्थान सरकार द्वारा औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण गति लाने हेतु ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वेयर हाऊस को उद्योग का दर्जा दिए जाने के बावजूद रिको नियमों में खुद भी उलझा हुआ है और उद्यमियों को भी उलझा रहा है | राज्य सरकार द्वारा की गई इस सकारात्मक घोषणा के बावजूद रिको द्वारा लागू नियमों एवं शर्तों के कारण कई वेयर हाऊस प्रोजेक्ट अटक गये हैं | रीको की और से भूमि उपयोग, निर्माण स्वीकृति और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता की कमी और जटिल नियमों के चलते उद्यमियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | राजस्थान सरकार को चाहिए कि रिको के नियमों में आवश्यक सुधार कर इस निर्णय को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाया जाए ताकि राज्य में लोजिस्टिक्स और वेयर हाऊसिंग सेक्टर को वास्तविक बढावा मिल सके |

Author