Trending Now

 

बीकानेर-राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि.(आरसीडीएफ) जयपुर के निर्देशानुसार उरमूल डेयरी बीकानेर के विपणन व गुण नियंत्रण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “दूध का दूध और पानी का पानी-शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान 10जनवरी से 20 फरवरी तक शहर के विभिन्न मौहल्लों में चलाया गया।

जांच शिविर में आम उपभोक्ताओं के घर आने वाले खुले दूध की मशीनों और जांच किट स्ट्रिप्स के माध्यम से शुद्धता की जांच कर मौके पर ही परिणाम रिपोर्ट राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के विषय विशेषज्ञ शुभम गुलाटी द्वारा दूध के विषय में तथा मिलावटी दूध उपभोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से बताकर आमजन को नकली व मिलावटी दूध से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के प्रति स्थानीय उरमूल डेयरी द्वारा जागरूक किया गया।यह अभियान आज सम्पन्न हो गया।
उरमूल डेयरी के एमडी बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर में अब तक कुल 575 दूध के सैम्पल आए, जिनमें से केवल 85 सैम्पल पास हुए।शेष सभी सैम्पल फैल पाए गए।फैल हुए सैम्पल में बड़ी मात्रा में पानी की मिलावट उसके बाद आरारोट, यूरिया, शैम्पू, सर्फ,नमक, ग्लूकोज व केमिकल्स इत्यादि की मिलावट भी पाई गई।
उरमूल डेयरी की तरफ से दूध जांच करवाने वाले उपभोक्ताओं को उरमूल डेयरी की ओर से फ्री गिफ्ट हैम्पर,कैमल मिल्क,नये साल का कलेण्डर और साथ ही उरमूल डेयरी द्वारा अभी हाल ही में लॉन्च कैमल बिस्कुट सैम्पल टैस्ट करवाया गया।
बीकानेर शहर के उपभोक्ताओं ने उरमूल डेयरी के इस जनजागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि चलायमान जांच होनी चाहिए जिससे डोर टू डोर जांच हो सके तथा पूरे वर्ष निरन्तर जारी रहना चाहिए।
हमें पता ही नहीं चला कि हम लोग मिलावटी दूध पी रहे हैं,टेस्टिंग के बाद ही पता चला है।

Author