Trending Now




बीकानेर,नगर निगम के बल्लभ गार्डन क्षेत्र स्थित डम्पिंग यार्ड की दीवार बनाने और भैरव मंदिर जाने वाली रोड की सफाई को लेकर गौ सेवकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान घर घर कचरा संग्रहण की ऑटो टिपर का मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों की समझाईस की गई। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक ऑटो टिपर से कचरा परिवहन का कार्य बंद रहा। (4 कचरा तौलने के स्थल से आरओबी तक ऑटो टिपर की लंबी लाइन लगी रही। इससे पहले आरओबी के पास ऑटो टिपर को रोका गया। निगम 13 अधिकारियों के आश्वासन के बाद कचरा परिवहन का कार्य फिर से शुरू हो सका। युवा गौ सेवा समिति

के नेतृत्व में युवाओं ने डम्पिंग यार्ड की दीवार बनाने और मार्ग की सफाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुजारी धनराज के अनुसार डम्पिंग यार्ड की दीवार नहीं होने से भैरव मंदिर जाने वाले मार्ग पर कचरा बिखरा रहता है व कचरा व पॉलीथीन खाने से गौवंश बीमार हो रहे है। श्रद्धालुओं को भी आने जाने में परेशानी हो रही है। इस दौरान धनपत मारू, हेमन्त, गणेश, अशोक, नवरतन शर्मा, केशव आदि मौजूद रहे। निगम स्वास्थ्य अधिकारी उपेन्द्र मीणा, यांत्रिकी प्रभारी मुकेश कुमार, एईएन ओम प्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचे व बताया कि दीवार निर्माण लिए कार्यादेश जारी हो गया है, एक सप्ताह में कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं तत्काल सड़क की सफाई का कार्य शुरू करवाया गया।

Author