
बीकानेर,लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति लोगो में अपर श्रद्धा व आस्था देखने को मिलती है लेकिन बाबा के कुछ भक्त बड़े निराले है। ऐसे ही भक्तो का एक दल मंगलवार दोपहर को हनुमान हत्था गली नंबर 4 से बीकानेर से द्वारका बाबा के छठी पैदल यात्रा पर रवाना हुआ। तीन सदस्यों का यह दल बाबा की जोत व पूजा करने के बाद रवाना हुआ। इस दौरान मोहल्ले लोगो ने तीनो पैदल यात्रियों को फूलमाला पहनकर इनका स्वागत किया। 75 साल के उमाशंकर गहलोत ने बताया की बाबा की कृपा से यह उनकी छठी पैदल यात्रा है जो बीकानेर से रामदेवरा होते हुए करीब 1400 किलोमीटर की यात्रा करीब एक महीने में पूरी होगी। इस यात्रा में उनके साथ कमल अग्रवाल व रतनलाल कश्यप उनके साथ पैदल यात्रा करेंगे और बाबा से सभी खुशलाही की मंगलकामनाए करेंगे। दल की रवानगी से पहले सुनील गहलोत, अशोक राजपुरोहित,पृथ्वी सिंह,अनिल गहलोत, भूपेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह व लालजी ने सभी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।