Trending Now




बीकानेर,मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हो रहे सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ से वॉकथॉन का आयोजन किया गया। यह ब्लू रंग आधारित थीम पर ‘कर्तव्य पथ पर, राष्ट्रहित में’ संदेश के साथ हुई। विधानसभा आमचुनाव 2023 के तहत 25 नवम्बर को आयोजित होने चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ सेवारत मतदाता, सरकारी कार्मिक, खिलाड़ी, शारीरिक शिक्षक और पुलिस के जवानों ने भागीदारी निभाई।

वॉकथाॅन वरिष्ठजन भ्रमण पथ से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल, तुलसी सर्किल, पब्लिक पार्क होते हुए पुनः वरिष्ठ जन भ्रमण पथ पर पहुंच कर संपन्न हुई।
इस दौरान सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. इंद्र सिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी भीम सिंह इंदा, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, ईएलसी प्रभारी (कॉलेज शिक्षा) मैना निर्बाण, स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी, सुधीर मिश्रा, हरिहर राजपुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
*चौथे दिन आयोजित होंगी ट्राई साइकिल रैलियां*
सतरंगी सप्ताह के चौथे दिन रविवार को ट्राई साइकिल रैलियां निकालकर दिव्यांगों मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि चौथे दिन के कार्यक्रमों के कलर थीम हरी है तथा यह कार्यक्रम ‘हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम’ स्लोगन के साथ आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से नारी निकेतन परिसर में प्रातः 11.15 बजे से होगा।

Author