Trending Now












बीकानेर,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे डॉ निकिता गुप्ता, डॉ सोनिया गुप्ता, डायटिशियन अनुश्री चांडक ,डॉ प्रीति गुप्ता व कुसुम सोनी के नेतृत्व तथा श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट और अग्रवाल समाज चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक वाकथान व फागोत्सव का आयोजन किया गया । डा दिव्यांश द्वारा शंखध्वनि के उद्घोष तथा आकाश में गुब्बारे उड़ा कर वाकथान का प्रारंभ प्रातः 7:00 बजे *परफेक्ट रेडियंस* से किया तथा समापन *अग्रवाल भवन शिव बाड़ी रोड* पर 8:00 हुआ। इसमें लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया अग्रवाल भवन पर हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि *संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी थे। अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को अपने परिवार के स्वास्थ्य और खान-पान का ध्यान रखने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य और खान-पान का ध्यान भी रखना चाहिए। उन्होंने महिलाओं से स्वयं के लिए एक घंटा निकालने का आवाहन किया जिससे वह अपने को ऊर्जावान रख सकें। जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। वाकथान प्रतियोगिता में *प्रथम स्थान पर ईशा गुप्ता तथा रितु और द्वितीय स्थान पर बागेशा तथा तृतीय स्थान पर नेहा ओझा रही*। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी तथा गेस्ट ऑफ ऑनर श्रीमती सरोज चांडक ,श्रीमती शानू बंसल और श्रीमती उषा गुप्ता द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।डॉक्टर अनुश्री चांडक,डॉक्टर सोनिया गुप्ता , डॉ निकिता गुप्ता तथा ने संतुलित आहार ,स्त्री रोगों तथा दंत रोगों से संबंधित जानकारी से अवगत कराया तथा स्वस्थ रहने के नुस्खे बताएं।
डॉ प्रीति गुप्ता ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा *आज की नारी और आयुर्वेद की उपयोगिता* के संदर्भ में बताया l मंच संचालन श्रीमती मोनिका गौर ने किया।
डॉ विजय श्री (प्रभारी महिला प्रकोष्ठ )ने अतिथियों का, प्रशासन से मिले सहयोग का तथा कार्यक्रम के सहयोगी लोटस डेरी ,एंडोरेंस जिम स्टाइलर होम ,मुंबई मसाला, सुनहरी हुंडई ,गोल्डन होंडा, कविष्का एक्सपोर्ट सूरत, सागर इनरवियर, जैन मेडिसिटी ,जीवन रक्षा हॉस्पिटल का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में प्रिया गुगलानी, कृष्ण पाल चांडक कनिका चांडक,सुमन जैन ,मंजूषा भास्कर ,शैली दुग्गल ,निशा अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल ,स्मिता अग्रवाल ,आराधना चौधरी सहयोग रहा।अंत में हर्बल रंगों से तथा फूलों से फागोत्सव मनाया गया।

Author