Trending Now












बीकानेर.पिछले बजट में मुख्यमंत्री की ओर से नत्थूसर घाटी में पुलिस चौकी स्थापना की घोषणा दस महीने बाद भी सिरे नहीं चढ़ी है। महानंदजी ट्रस्ट ने इस चौकी के लिए निःशुल्क जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी पुलिस अधीक्षक को दे रखा है।

नगर निगम के पूर्व उपमहापौर रहे हैं। अशोक कुमार आचार्य ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नत्थूसर घाटी पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की तरफ ध्यान दिलाया है। इससे पहले शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला भी शीघ्र चौकी स्थापना करने की मांग सरकार से कर चुके है। आचार्य के अनुसार, शहर के अंदरूनी क्षेत्र

नत्थूसर घाटी, दशनाम गोस्वाम मोहल्ला, रमण कॉलोनी, धरनीध कॉलोनी, रबड़ फैक्ट्री के आस-पास का क्षेत्र, सुथारों की तलाई, पुष्प कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी उस्ताबारी, नाथ सागर, महानंदर्ज मंदिर क्षेत्र के लोग लम्बे समय से पुलिस चौकी खोलने की मांग कर

आचार्य ने बताया कि महानंदर्ज ट्रस्ट की ओर से जमीन देने के लि संबंधित कागजात भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दे चुके हैं। प्रदेश का आगामी वित्तीय वर्ष क बजट तैयार हो रहा है, जबकि पिछले बजट की इस घोषणा को पूरा नही किया गया है।

Author