बीकानेर,भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय के तहत कार्यरत शब्दावली आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बीकानेर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ अवधेश व्यास ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के किर्यान्वन में प्रबन्ध विज्ञान के सूत्र विषय पर प्रथम सत्र में मुख्य व्यक्ता के रूप में व्याख्यान दिया । डॉ व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति बहुभाषा वाद ओर भाषा की शक्ति के ऊपर केंद्रित है तथा विद्यार्थियों की अपनी पसंद का विषय चुन ने की स्वतंत्रता रहेगी। साथ ही डर व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थी के संपूर्ण विकास की तरफदारी करती है।
यह कार्यक्रम नागपुर के प्रियदर्शनी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के द्वारा आयोजित किया गया ,यह कार्यक्रम भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया