Trending Now












बीकानेर, कोरोनकाल मैं अनवरत जनसमूह चलाकर आमजन की मदद करने वाले राजस्थान युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरुण व्यास जी का बीकानेर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रविकांत वाल्मीकि के नेतृत्व मैं वार्ड न. 43 स्थित वाल्मीकि बस्ती मैं “कोरोना योद्धा” स्मृति चिन्ह साफा व शॉल ओढ़ाकर भेंट किया गया। इस अवसर पर उपस्थित युवाओ को संबोधित करते हुए युवा नेता अरुण व्यास ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा जनसेवा की भावना के साथ राजनीति मे आगे आये एंव संगठन को सर्वोपरि मानते हुए धैर्य से काम करते हुए पार्टी की रीति-नीति को आमजन तक पहुचाने का कार्य करे जब ही पार्टी और मजबूत होगी तथा आगामी विधानसभा चुनावों मैं युवाओं के दम पर ही कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बनायेगी। जिला महासचिव रविकांत वाल्मीकि ने बताया कि अरुण व्यास जी द्वारा कोरोनकाल मैं आमजन की सेवा हेतु भोजन वितरण, सूखा राशन किट वितरण, रक्तदान शिविर, प्लाज़्मा दान, वार्डो मैं हाइपोक्लोराइट छिड़काव कर सेनेटाइज़ेशन करना, पीपीई किट,मास्क व सेनेटाइजर वितरण व मेडिकल सहायता सहित अनेकों जनहितकारी कार्य किये गए है जो की आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, व्यास द्वारा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की उनकी कार्यशैली व जनसेवा के कार्यो को देखते हुए ही भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो बीकानेर के युवाओं के लिए बड़े ये गर्व की बात है एंव आज “कोरोना योद्धा” के रूप मे उनका सम्मान करना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। कार्यक्रम मे वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यक्रम की अध्यक्षता सुंदरलाल चावरिया ने की कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ समाज सेवी हरि प्रकाश जी राकेश पंडित गोपाल जी तेजस्वी भंवर लाल जी कंडारा मैक्स नाइक सहित युवा कांग्रेस के विकास चांवरिया चैन सिंह गहलोत राजा पंडित योगेश वाल्मीकि अमन पंडित आकाश तेजी बॉर्बी माइकल पंडित सचिन पंडित अजय जेदिया रिंकू चांवरिया हरि चांवरिया रोहित बारासा नर नारायण स्वामी राजकुमार महेश घारू मस्तान मुरली युवा कांग्रेस के सभी कार्य कर्ता शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन हरि प्रकाश बाल्मीकि ने किया.

Author