
बीकानेर,नगरीय विकास विभाग ने एक आदेश निकालकर संभाग स्तर पर प्रशासन शहर के संग अभियान की अवधि बढ़ाते हुए संभाग स्तर पर पर्यवेक्षक लगाएं है। संयुक्त शासन सचिव द्वितीय संचिता विश्नोई ने बीकानेर संभाग के लिये सेवानिवृत्त आरएएस मनमोहन व्यास को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति छ:माह के लिये की गई है। व्यास ने आज कार्यग्रहण कर लिया है। व्यास इन शिविरों की मॉनिटरिंग कर सरकार को रिपोर्ट पेश करेंगे।