Trending Now




बीकानेर,गुड़ा में वी एस एल पी कम्पनी द्वारा लगातार पिछले बीस वर्षो से कोयले का खनन कर रही हैं और खनन क्षेत्र में बाहर से हजारों मजदूर कार्य कर रहे है

कम्पनी द्वारा लगातार पिछले कुछ सालों से अपनी मनमानी से गलत तरीके से नदियों के बहाव, पायतन और गौचर की भूमि पर अपनी मनमानी से अवैध खनन कर रही है और ग्रामीणों द्वारा इसका लगातार विरोध करने पर भी कार्य जारी है। कम्पनी द्वारा लगातार खनन को लेकर ग्रामीणों
की मांगो को पर किसी भी प्रकार से कोई उचित कदम नही उठा रहे हैं
गुरुवार को इसको लेकर उपखंड कार्यालय में ग्रामीणों के साथ कम्पनी के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता

ग्रामीणों ने रखी यह मांगै
कम्पनी ने ग्रामीणों की अवाप्त की भूमि के बकाया मुवावजे की मांग
स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने व कम्पनी द्वारा रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने सहित
व कम्पनी में ग्रामीणों के द्वारा किए गए कार्यों के बकाया भुगतान को जल्द देने की रखी मांग

कम्पनी के प्रतिनिधि विजय गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और बताया कि कम्पनी के मास्टर प्लान में चिन्हित नदियों को प्लान से बाहर किया जा सकेगा अगर नदिया प्लान के अंदर से चलेगी तो कम्पनी कोयले का खनन सही ढग से नही कर पाएगी

ग्रामीणों ने नदियों को सुचारू रूप से चालू रखने की मांग पर अड़े
ग्रामीणों में सरपंच प्रतिनिधि हरजी राम मेघवाल, राम सिंह भाटी, जय प्रकाश जाजड़ा ,महिला समाजसेवी शारदा देवी भाट, किरण शर्मा,
प्रेम सिंह भाटी, गोविंद सिंह भाटी, भगाराम ओड, हरसुख राम, आशु भूतड़ा, फूलाराम आदि उपस्थित रहे

कम्पनी लगातार नदियों के बहाव क्षेत्र में अवैध खनन सहित ओवरबर्डन डाल कर पानी के अवरोध में बाधा पहुचा रही हैं जिसको कभी बर्दाश्त नही किया जाएगा।
दलीप सिंह आर टी आई कार्यकर्ता श्री कोलायत

Author