Trending Now




बीकानेर,श्री कोलायत,गुड़ा गांव में कोयले का खनन पिछले बीस वर्षो से चल रहा है जो चक बंधा एक ,दो में चल रहा और चक बंधा एक पुराना जल बहाव क्षेत्र है जो पहले जल संसाधन विभाग के क्षेत्राधिकार में था और बाद में पंचायती राज के क्षेत्राधिकार में चला गया

पुराना जल बहाव क्षेत्र होने के कारण पीछे से बहाव क्षेत्र में बड़ी नदियों का आवागमन है
सोमवार को वी एस एल पी कम्पनी द्वारा कोयले के खनन करते समय नदियों के जल बहाव क्षेत्र में बडा टीबा बाध बना दिया जिसके कारण पानी का बहाव क्षेत्र गांव गुड़ा की ओर मुड़ गया
जिसके कारण वर्षा के समय गांव गुड़ा की आबादी में बाढ़ आने की संभावना होने के कारण आज ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कोलायत को ज्ञापन सौंपकर
नदियों के बहाव क्षेत्र को पुनः शुरू करवाने का निवेदन किया और समय रहते कम्पनी ने नदी के बहाव को पुन सुचारू रूप से चालू नही किया तो ग्रामीणों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी
सरपंच प्रतिनिधि हरजी राम ने बताया कि कम्पनी अपनी मनमानी कर रही जब चाए तालाबों बांधो के जल बहाव क्षेत्र में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं यह ग्रामीण कदापि सहन नही करेगे
ग्रामीण जय प्रकाश जाजड़ा ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और बताया कि कम्पनी सात दिवस में अवरोध नही हटाती तो ग्रामीणों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा
एडवोकेट दलीप सिंह ने बताया कि पुराने रेवन्यू रिकॉर्ड के बाधो तालाबों पर कम्पनी अवैध रूप से खनन कर रही है और पुराने जल बहाव क्षेत्र को मिट्टी आदि डाल कर अवरोध पैदा कर रही है जिससे हमारी संस्कृति को कम्पनी मिटाना चाहती जो हम कदापि सहन नहीं करेंगे आगामी दिनों में मामला बड़े रूप अधिकारियों के सामने रखेंगे
ज्ञापन देने में सेकडो ग्रामीण उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन में शामिल हुवे

Author