Trending Now












बीकानेर,राज्य में लोकसभा चुनाव दो चरणों 19 व 25 अप्रैल को होगे। लोकतंत्र के महापर्व में मतदान की अहम भूमिका होती है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत वरिष्ट अध्यापक व शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने आकाशवाणी में वार्ता के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान की भूमिका के माध्यम से सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। सलावद ने वार्ता के माध्यम से बताया कि मतदाताओ के एक-एक मत की हार जीत में अहम भूमिका होती है। इसलिए कोई भी मतदाता अपने अधिकार मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करना आवश्यक है। वार्ता के माध्यम से किन किन दस्तावेजों से मतदान कर सकते है साथ ही होम वोटिंग,बेलेट पेपर आदि की विस्तार से जानकारी दी। सभी मतदाताओं से बिना भय के निष्पक्ष रूप से मतदान करना चाहिए क्योंकि जनता से महत्वपूर्ण देश में कोई तागत नहीं है।इसलिए मतदान की अहमियत सबको पता होनी चाहिए। आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख अमित सिंह का संयोजन व कार्यक्रम अधिशासी महेश्वर नारायण शर्मा की प्रस्तुति रही। सिंह व शर्मा ने भी सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

Author