बीकानेर, मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देने के उद्देश्य से जिले के महाविद्यालयों में स्वीप के तहत सोमवार को मतदान जागरूकता संदेश लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ‘उम्र अठारह पूरी है, मतदान करना जरूरी है’, ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’, ‘करेंगे सोच-समझ कर मतदान, देश को बनाएंगे महान’ चाहे नर हो या नारी, मतदान हम सब की जिम्मेदारी’, जिको देश ने आगे ले जाई म्हारो वोट बिने ही जाई’, ‘मतदान सबका अधिकार’, अंगुली पर लगानी है स्याही की निशानी, लोकतंत्र के पर्व में निभानी है भागीदारी, ‘काकोसा – काकीसा कहणो है, वोट जरूर देणो है’, ‘चाहे कोई मजबूरी हो, वोट देना जरूरी है’ जैसे अनेक संदेशों के साथ रंग-बिरंगे पोस्टर बनाएं। जिला ईएलसी नोडल अधिकारी डॉ मैना निर्वाण ने बताया कि महाविद्यालयों में विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति जागरूक करने के संदेशों को रंगों के माध्यम से पोस्टरों पर उकेरा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों में प्रतियोगिता हेतु निर्णायक मंडल का गठन किया गया और पहले तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन भी किया गया। डॉ. निर्वाण के अनुसार सोमवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीजेएस जैन रामपुरिया महाविद्यालय, श्री जैन कन्या पीजी कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला, श्री जैन पीजी महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय कोलायत, राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर, राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला, भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में वोटर अवेयरनेस स्लोगन कंपटीशन का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई और अपने-अपने संदेश के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया।