Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय छात्र संघ और तीन संघटक महाविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव के लिए 26 अगस्त (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. एस.सी. गोस्वामी ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर, नवानियां, जयपुर, डेयरी विज्ञान एवं खाद्य तकनीकी महाविद्यालय (बस्सी) एवं डेयरी विज्ञान एवं तकनीकी महाविद्यालय (बीकानेर), डिप्लोमा संस्थान नोहर (हनुमानगढ़), चांदन (जैसलमेर), बोजून्दा (चित्तौड़गढ़) और डग (झालावाड़) संस्थानों में कुल 18 मतदान केन्द्रों पर 1815 मतदाता छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। महाविद्यालय छात्र संघ के लिए बीकानेर में 546 मतदाता, नवानियां में 444 और स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर में 452 मतदाता मतदान कर सकेंगे तथा शांति पूर्ण मतदान हेतु विभिन्न पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। वोटों की गिनती शनिवार को होगी और उसी दिन चुनाव के परिणाम घोषित किये जायेंगे। विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद हेतु जयंत बिश्नोई एवं जीतराम कारीवाल उम्मीदवार रहेंगे और महासचिव पद हेतु भावना नारनोलिया एवं विजय शंकर के मध्य मुकाबला रहेगा। इसी तरह पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु कन्हैयालाल और विरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष पद हेतु अभिषेक मीणा और राकेश कुमार बालदवाल, महासचिव पद हेतु तरूण पारीक और विवेक कुमार एवं संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद हेतु मोहित चावला और निहाल सिंह गुर्जर उम्मीदवार रहेंगे।

Author