Trending Now

बीकानेर,मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीण-2026 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैपिंग को शत-प्रतिशत सटीकता के साथ पूरा करें। साथ ही डिजिटलीकरण कार्य को प्राथमिकता देते हुए यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं क्षेत्रों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। वीसी में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक मनीष उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव व रमेश देव के अलावा वीसी से जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जुड़े रहे।

वृष्णि ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा voters.eci.gov.in पोर्टल पर पिछले एसआईआर की मतदाता सूची में अपने नाम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु नई सर्च सुविधा Search by Elector Details उपलब्ध कराए जाने के बाद जिले में मतदाताओं की मैपिंग में उल्लेखनीय तेजी आई है। लेकिन इसमें और तेजी लाने की आवश्यकता है।

जिले में 140 बीएलओ कर चुके 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वृष्णि ने बताया कि जिले में अब तक 140 बीएलओ ऐसे हैं जो समय से पूर्व अपना कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 42 बीएलओ खाजूवाला से, 28 बीएलओ श्री डूंगरगढ़ से और 23 कोलायत विधानसभा क्षेत्र से है।

डिजिटलाइजेशन में खाजूवाला टॉप पर
जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि जिले में परिगणना प्रपत्रों के डिजिटलाइजेशन का कार्य तेज़ी से चल रहा है। ज़िले में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र सर्वाधिक 93.41फीसदी प्रपत्रों के डिजिटलाइजेशन के साथ प्रथम स्थान पर है। वहीं 90.34 फीसदी के साथ श्रीडूंगरगढ़ दूसरे और 89 फीसदी के साथ लूणकरणसर
तीसरे स्थान पर है।

मतदाता सूची में साधारण जानकारी के आधार पर नाम खोजने का मिला विकल्प
जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची में अब साधारण जानकारी के आधार पर नाम खोजने का विकल्प मुहैया करवाया गया है, जिससे मतदाताओं को अपना नाम खोजने और परिगणना प्रपत्र भरने में और अधिक सहजता मिलेगी। निर्वाचन विभाग द्वारा साथ ही मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने हेतु ऑनलाइन विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है। मतदाता स्वयं अपना परिगणना प्रपत्र https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर अथवा प्रदान किए गए QR Code को स्कैन कर ऑनलाइन भर सकते हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने तथा अपने परिवारजनों के परिगणना प्रपत्र अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन भरकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

विदित है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले भर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)–2026 का कार्य तेजी और पारदर्शिता के साथ प्रगति पर है। 4 नवम्बर से प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का संग्रहण, सत्यापन और डिजिटाइजेशन का कार्य निरंतर जारी है।

Author