Trending Now












बीकानेर,मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 का शुभारंभ राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर में स्वीप प्रकोष्ठ, जिला निर्वाचन कार्यालय, बीकानेर व डूँगर महाविद्यालय बीकानेर के निर्वाचन साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता सम्बन्धि प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में एनएसएस, स्काउट गाइड व एनसीसी के अधिकारियों व विद्यार्थियों की महती उपस्थिति रही। जिला स्वीप सह प्रभारी श्री गोपाल जोशी ने सभी 17 प्लस विद्यार्थियों से मतदाता सूची में नाम जुडाने का आह्वान किया। विश्व जनसंख्या दिवस व अगस्त माह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जनकारी दी। मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय प्रशिक्षक वाई.डी. माथुर ने मतदान सम्बन्धी प्रक्रिया, वोटिंग मशीन, वी.वी. पेट आदि के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नरेन्द्र नाथ ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र की मतबूती हेतु चुनाव प्रक्रिया में उत्साह के साथ चढ़-बढ़कर हिस्सेदारी लेने के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने की। अपने सभी को ’मतदान की शपथ’ दिलायी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नन्दिता सिंघवी ने किया और विद्यार्थियों से मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक नारे लगवायें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य व जिला स्वीप टीम के सदस्य पवन खत्री, सुधीर मिश्रा, भवानी सोलंकी इत्यादि उपस्थित रहें।
डूँगर महाविद्यालय ईएलसी की संयोजक प्रो. डॉ. नन्दिता सिंघवी ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिस के अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान गौरव वर्मा (बी.ए. तृतीय वर्ष) द्वितीय स्थान खुशबु सैन (एम.एससी पूर्वार्द्ध) तृतीय स्थान रिंकु कुमावत (एम.एससी पूर्वार्द्ध) व अनुराधा शर्मा (एम.एससी उतरार्द्ध संस्कृत) ने प्राप्त किया। प्रतियागिता के निर्णायक डॉ. साधना भंडारी व डॉ. भगवाना राम गोदारा थें।
डॉ. नन्दिता सिंघवी ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को नुक्कड़ नाटक, भाषण व गीत प्रतियोगिताएँ आयोजित करवायी जायेगी।

Author