Trending Now




बीकानेर, जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत बुधवार को नगर निगम परिसर में स्थित विवाह पंजीयन शाखा पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार वोटर हेल्प डेस्क स्थापित की गई। यहां पंजीयन करवाने आने वाले नव विवाहित जोड़ों को मतदान के महत्व और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां दी गई और मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विवाह पंजीयन शाखाओं पर विवाह का पंजीयन करवाने आने वाले नव विवाहित जोड़ों हेतु बुधवार से मतदाता सूची में पंजीकरण से जुड़ी जानकारी के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इसी की पालना में स्वीप प्रकोष्ठ के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर वाई बी माथुर , एस एल राठी, गोपाल जोशी , हरिहर राजपुरोहित, मोहम्मद आरिफ ,वरुण भदोरिया, बजरंग जाट ने मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने की ऑनलाइन -ऑफलाइन जानकारी दी और मतदान की शपथ दिलाई ।जागरूकता अभियान के दौरान स्थापित वोटर हेल्प डेस्क पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर नव दंपति खासे उत्साहित दिखे । दंपतियों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म संख्या 6 मतदाता, नाम हटाने के लिए फॉर्म संख्या 7 तथा नाम में संशोधन अथवा स्थान परिवर्तन के लिए फॉर्म संख्या 8 के बारे में जानकारी ली । स्वीप दल के सदस्यों ने निर्वाचन आयोग की ओर से 80 साल से अधिक उम्र के वृद्धजनों एवं चिकित्सा विभाग की ओर से जारी प्रमाण पत्र के अनुसार 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान की व्यवस्था के लिए भरे जाने फॉर्म संख्या 12 के बारे में विशेष जानकारी दी । पंजीयन शाखा पर ईवीएम – वीवीपीएटी के प्रदर्शन के दौरान आने वाले नव विवाहित जोड़ों ने मॉक पोलिंग की और अपना वोट देकर वीवीपीएट से निकलने वाली पर्ची का मिलान कर खुशी जताई । उन्होंने ईवीएम की पूरी प्रक्रिया जानी और इससे कई इससे जुड़े कई सवाल भी किए। नगर निगम परिसर में आयोजित इस विशेष शिविर में आने वाले नव विवाहित जोड़ों के साथ अन्य लोगों ने भी राज्य निर्वाचन आयोग के संदेश “फेरों में है पास- पास ” ‘ सूची में होंगे साथ-साथ ” से प्रेरित किया। ‘मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं’ मतदान का अधिकार पाएं ‘ ‘लोकतंत्र का भाग्य विधाता, ‘होता जागरूक मतदाता ‘ जैसे नारे लिखी तख्तियों से आने -जाने वालों को जागरूक किया ।

Author