Trending Now




बीकानेर,मतदाता जागरूकता अभियान के अगले चरण में जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार इनका कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि 17 अक्टूबर को यह चरण शुरू होगा। पहले दिन जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र में वोट मैराथन निकला जाएगा। इसमें विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, बीएलओ, पीटीआई, कॉलेज विद्यार्थी, बीएसएफ, पुलिस तथा आरएसी के जवान भागीदारी निभाएंगे। इसी श्रृंखला में 19 अक्टूबर को जिले भर में बाइक रैलियां निकालकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं 20 अक्टूबर को जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में मतदान की मेहंदी रचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को नो बैग डे के अवसर पर स्कूलों में चुनाव प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं 26 अक्टूबर को पंचायत राज तथा नगरीय निकाय के समस्त जिले के समस्त कार्यालयों तथा कार्य स्थलों पर आमजन एक साथ मतदान की महाशपथ लेंगे। वहीं 28 अक्टूबर को स्कूलों में बच्चों द्वारा मतदान से जुड़ी आकृतियां बनाकर आम जन को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

Author