Trending Now




बीकानेर,13 वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजिका एवं नोडल अधिकारी डॉ. नंदिता सिंघवी ने बताया कि दिनांक 18.01.2023 को उपाचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवकों एवं ईएलसी समिति के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। डॉ. शशिकान्त और डॉ. कैंसरमल के द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का संचालन किया गया जिसमें प्रथम स्थान अजय सिंह द्वितीय स्थान मनीष चौधरी और तृतीय स्थान रमेश सारस्वत ने प्राप्त किया।

दिनांक 19.01.2023 को आयोजित पोस्टर लेखन प्रतियोगिता का संचालन डॉ. नरेन्द्र कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता पर प्रथम स्थान पर हेमन्त मीणा, द्वितीय स्थान पर भावना पांडया, तृतीय स्थान पर निखिल कण्डारा और लक्ष्य सोलंकी रहे।

दिनांक 20.01.2023 को आयोजित निबन्ध लेखन मजबूत लोकतंत्र के लिये चुनावी साक्षरता प्रतियोगिता का संचालन डॉ. अनिल बारिया ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजेयेन्द्र नायक ने द्वितीय स्थान योगेश कुमार ने एवं तृतीय स्थान यश मीणा ने प्राप्त किया। दिनांक 21.01.2023 को आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर

गोविन्द झंवर, द्वितीय स्थान पर लोकेश तिवारी तथा तृतीय स्थान पर राहुल जावा रहे । दिनांक 23.01.2023 को चुनाव आयोग की तीन लघु फिल्मों तथा क्विज प्रतियोगिता का संचालन डॉ. साधना भण्डारी ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संजू सुथार, द्वितीय स्थान पर गौरव वर्मा एवं तृतीय स्थान पर विजेन्द्र नायक रहे।

दिनांक 24.01.2023 को मतदाता जागरूकता हेतु क्लस्टर कैम्प का आयोजन किया गया। इसमे डॉ. नन्दिता सिंघवी एवं डॉ. साधना भण्डारी ने विद्यार्थियों को मतदान सूची में नाम जुड़वाने एवं मतदानकी महत्ता पर जानकारी दी।

दिनांक 25.01.2023 को राम रंगमंच पर महाविद्यालय द्वारा मतदान की शपथ, गीत एवं कविता प्रस्तुत किये जायेगें

Author