Trending Now




बीकानेर,रोगी परामर्श पर्चियों, गैस सिलेंडर, मिठाई के डिब्बों और कैरी बैग सहित विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में विभिन्न विभागों और इनसे जुड़े संगठनों की बैठक ली।
उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता की इस मोहिम को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए जिले के समस्त सरकारी और निजी चिकित्सालयों, दवाइयां की दुकानों तथा डायग्नोस्टिक सेंटर की पर्चियों पर मतदाता जागरूकता के संदेश प्रकाशित किए जाएंगे। इसी प्रकार मिठाई के डिब्बों, कैरी बैग, विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा जारी की जाने वाली ग्राहक रसीदों, गैस सिलेंडर पर भी इससे जुड़े संदेश प्रकाशित अथवा चस्पा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न कोचिंग सेंटरों, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों, मॉल तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और औद्योगिक इकाइयों-संगठनों के सहयोग से मतदाता जागरूकता से जुड़े पोस्टर, बैनर या कटआउट लगाए जाएंगे।
*सरकारी पत्र व्यवहार पर होगा संदेश*
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले के समस्त विभागों द्वारा होने वाले सरकारी पत्राचार पर मतदान से जुड़ा संदेश अनिवार्य रूप से प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार से ही इसकी शुरुआत की जाएगी। इस दौरान मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमार और भागूराम महाला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, वाणिज्यिक कर विभाग के उपयुक्त गोविंद चौहान, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के डॉ. गौतम लूनिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, उद्योगपति विनीत अग्रवाल मौजूद रहे।

Author